जनता दल (यूनाईटेड) ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘ललन सिंह’ को लोकसभा में जदयू संसदीय दल का नेता बनाया गया है। उक्त जानकारी प्रेस बयान के माध्यम से जनता दल (यूनाईटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जनता दल (यूनाईटेड) संसदीय दल के पदाधिकारियों का चयन किया गया है, जिसमे लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता, उपनेता एवं मुख्य सचेतक का चयन कर लिया गया है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘ललन सिंह’ को लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता, बैद्यनाथ प्रसाद महतो लोकसभा में जदयू संसदीय दल के उप-नेता एवं दिलेश्वर कामैत को लोकसभा में जदयू संसदीय दल के मुख्य सचेतक के रुप में चयन किया है।