जयपुर-राजस्थान में सत्तरूढ़ पार्टी भाजपा को करार झटका लगा है। यहां पर दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपीे तीनों उम्मीदवार बुरी तरह से हार गए हैं। कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव, रघु शर्मा और विवेक धाकड़ की जीत हुई है।
विधानसभा चुनाव से पहले तीन सीटों पर यह जीत कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी। साथ ही करीब 9 माह बाद होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी को राज्य में काम करने के लिए एक मौका है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने इसको बीजेपी के कुशासन का अंत करार दिया है। वहीं अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
राजनीतिक रूप से पीसीसी चीफ सचिन पायलट के लिए व्यक्तिगत रूप से यह जीत बहुत मायने रखती है, वहीं नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई वाली सरकार के लिए मुश्किलें लाने का संकेत दे चुकी है। हालांकि कांग्रेस के लिए नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीएम दावेदारी के रास्ते में यह जीत रुकावट बनने जा रही है।

