पटना : जनता परिवार के विलय की तारीख और चुनाव चिह्न को लेकर आए दिन उठ रही तरह- तरह के बातों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि विलय के बाद चुनाव चिह्न को लेकर कोई अड़चन नहीं है। जदयू, राजद और सपा समेत जनता परिवार की छह पार्टियों के विलय की तारीख पर उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव विलय की तिथि तय करेंगे। जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पटना में आयोजित 5 अप्रैल को पार्टी की कार्यकारिणी में हिस्सा लेंगे। उसके बाद ही विलय की तारीख पर फैसला होगा।
मुलायम सिंह यादव विलय की तिथि तय करेंगे – नीतीश कुमार
