महाराजगंज – चुनाव में राजद उम्मीदवार रणधीर सिंह के पक्ष में प्रचार करेंगी फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवार राजद के रणधीर सिंह के पक्ष में चुनावी दौरा करेंगी फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह। पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पत्नी है ख्याति।

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तरैया विधानसभा के आकुचक गाँव के मूल निवासी है मतंग सिंह। पी वी नरसिंह राव सरकार में संसदीय राज्य मंत्री थे। हाल ही में अपने भोजपुरी फिल्म बलमुआ तोहरे खातिर के प्रमोशन के सिलसिले में ख्याति ने छपरा सिवान गोपालगंज का दौरा किया था। उसी क्रम उन्होंने घोषणा की थी कि महाराजगंज में रणधीर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी।

विगत एक पखवारे से मतंग सिंह बिहार के कई इलाकों में महागठबंधन और खासकर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत के लिए बिहार में ही करते हुए वहीं उनके साथ शादी सिंह भी इस अभियान में जुड़े बातचीत के क्रम में ख्याति सिंह ने बताया कि महाराजगंज में रणधीर सिंह के प्रचार के लिए उन्होंने पूरा रोडमैप तैयार कर रखा है . महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तरैया बनियापुर गोरियाकोठी एक मामा जी तथा महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में वे अपने स्तर से 25 से ज्यादा सभाएं करेंगी उनकी टीम ने इन इलाकों में काम करना भी शुरू कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *