मंगलवार को “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना” का शुभारम्भ किया गया। अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका शुभारम्भ किया। बिहार में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राज्य के वसुधा केंद्र सीएससी सेंटर पर भी किया गया।
पटना में कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह का उद्घाटन राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कर कमलों से किया गया। दशरथ मांझी सभागार, भेटनरी कॉलेज के केंद्रीय मंत्री श्री राम कृपाल यादव और श्रम मंत्री विजय सिन्हा की गरिमामय उपस्थिति में दशरथ मांझी सभागार , भेटनरी कॉलेज के समीप किया गया।
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ की गयी ये योजना बहुत ही महत्वपूर्ण और आमजन के लिए बहुत लाभकारी है। इस योजना के अन्तर्गत श्रमिकों का पंजीयन सीएससी सेंटर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा की सीएससी सेंटर बिहार के सभी पंचायत में कार्यशील है। उन्होंने सीएससी के राज्य प्रमुख संतोष कुमार तिवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत सरकार की इस योजना को आम लोगों तक अधिक से अधिक पहुँचाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में श्रमिकों को श्रमिक कार्ड भी वितरित किया गया।

सी एस सी के राज्य परियोजना प्रबंधक श्री मुदित मणि ने बताया कि सीएससी सेंटर श्रमिकों को जागरूक के साथ रजिस्टर्ड भी कर और इस पेंशन योजना को लेकर शिविर भी लगा रहा है। अभी तक 15 हज़ार सेंटर पर रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है जिसमें 50 हज़ार लोगों का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस पेंशन योजना में रू 55 से 200 के बीच श्रमिकों को अंश दान मासिक स्तर पर देना है। सरकार भी इस में आधा अंश दान देगी और 60 साल के बाद रजिस्टर्ड श्रमिकों को 3000 रूपये पेंशन के रूप में मिलेगा। इस तरह यह श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगा।