पटना साहिब – भाजपा का ‘‘युवाओं से सीधा संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन आगामी 21 अप्रैल को, कार्यक्रम की सफलता हेतु भाजयुमो नेता आशीष ने झोंकी ताकत

मानस कपूर, पटना 18 अप्रैल।

केन्द्रीय मंत्री एवं पटना साहिब लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सह विधायक अरूण कुमार सिन्हा का ‘‘युवाओं से सीधा संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन आगामी 21 अप्रैल को राजेन्द्र नगर के शाखा मैदान में किया जा रहा है।

बड़ी संख्या में छात्रों और युवाओं के भाग लेने की सम्भावना

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता और भाजपा यूवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा अपनी बातों को अपने उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और विधायक अरूण कुमार सिन्हा के सामने रखेेंगे। श्री सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और युवाओं के भाग लेने की सम्भावना है।

मुहल्लों में जनसम्पर्क

श्री सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए योजनाबद्ध तरीके से पार्टी के कार्यकर्त्ता लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम की सफलता हेतू सभी मुहल्लों में जनसम्पर्क के साथ-साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता हेतू युवा प्रभारी भी बनाये गयें हैं।

भाजपा को वोट देने की भी अपील

इस क्रम में आशीष सिन्हा के नेतृत्व में पटना सिटी के विभिन्न इलाकों में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया और 21 अप्रैल के कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ भाजपा को वोट देने की भी अपील की।

राकेश का दावा – पटना सिटी से बड़ी संख्या में यूवा और छात्र लेंगे भाग

मानवाधिकार कार्यकर्त्ता और समाज सेवी राकेश यादव दावा किया कि पटना सिटी से सैकड़ों की संख्या में यूवा और छात्र ‘‘युवाओं से सीधा संवाद’’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने कहा युवाओं से रूबरू होकर जनप्रतिनिधियों ने जनता के बीच आने का कार्य किया है जिसमें निश्चित उन्हें सफलता मिलेगी।
श्री सिन्हा के साथ विभिन्न बैठकों और जनसम्पर्क अभियान में सोनु यादव, बशर अली, अमन कसेरा, कार्तिक यादव, अखिलेश मिश्रा आदि शामिल थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *