पटना : बिजली का बकाया न चुकाने वालों के लिए बुरी खबर है। तीन-चार दिनों में राजधानी में प्री-पेड इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड इसकी शुरुआत विद्युत बोर्ड कॉलोनी से करने जा रही है। पहले इसे सरकारी आवासों में लगाया जाएगा। गैर सरकारी उपभोक्ताओं को भी उपलब्ध कराने की योजना है।
कहा जा रहा है की इससे बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा। सरकारी आवास में जो रहेगा, उसे मीटर रीचार्ज कराना पड़ेगा। एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर कंपनी को यह जिम्मेदारी मिली है। मीटर के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा, लेकिन स्वीकृत लोड से अधिक बिजली उपभोग करने पर अलार्म बज उठेगा। लोड कम नहीं करने पर बिजली स्वत: कट जाएगी। इसे मोबाइल की तरह रीचार्ज कराना पड़ेगा। राजधानी में पेसू मुख्यालय, जक्कनपुर, कारगिल चौक स्थित बांकीपुर अवर प्रमंडल तथा कंकड़बाग आपूर्ति प्रमंडल में रीचार्ज वेंडिंग स्टेशन खुलेगा। यहां उपभोक्ता अपने कंज्यूमर नंबर बता प्री-पेड इलेक्ट्रॉनिक मीटर रीचार्ज करा सकेंगे।