तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी शपथ ग्रहण के दौरान आंसू नहीं रोक पाए

चेन्नईतमिलनाडु के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम उस समय अपने आंसू नहीं रोक पाए, जब वह पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर रहे थे। मिली ख़बरों के अनुसार, उनके साथ शपथ ग्रहण करने वाले 32 मंत्रियों में से कई अन्य भी रो पड़े।panneerselvam_295x200_61411981838

उल्लेखनीय है कि पन्नीरसेल्वम को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में इसलिए शपथ दिलाई गई है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार देकर चार वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

गौरतलब है कि एआईएडीएमके के विधायकों की बैठक में पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाने पर एक राय बनी। वह अब तक राज्य के वित्तमंत्री थे। इससे पहले भी सितंबर 2001 से मार्च 2002 तक वह मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *