पटना :- पटना डाकबंगला चौराहे स्थित जीआईआईटी ऑफिस में विश्वकर्मा पुजा सह स्थापना समारोह मनाया गया | मौके पर उपस्थित सीईओ मधुप मणि ने कहा की आज से 18 वर्ष पूर्व 17 सितम्बर को जीआईआईटी की नीव विश्वकर्मा भगवान की कृपा से रखी गयी थी | आज भारत के 9 राज्यों में जीआईआईटी का सेंटर चल रहा है | इस समारोह में GIIT के सारे सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए |