चौक थाना परिसर में बने मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया। २४ घन्टे अखंड कीर्तन के साथ पुजा की शुरआत हुई और समापन भण्डारा के आयोजन के साथ खत्म हुआ।
थानाध्यक्ष मितेश सिन्हा ने भगवान का रुद्राभिषेक किया। इस मौके पे सब इंस्पेक्टर लक्ष्मन चौबे, कृष्णा यादव, मनोज सिंह मौजूद थे। साथ हीं शांति समिति के सदस्यो में रामजी योगेश, मानस कपूर, अंजू सिंह, अनिल पप्पू, आलोक रंजन, डॉ राजकुमार, राजेश शुकला, संजीव कुमार, शशि कान्त शुकला आदि उपस्थित थे।