चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 2076 नूतन नववर्ष का जश्न मनाया।

आज महाकाल युवा संगठन के द्वारा गिरीराज उत्सव हॉल बेलवरगंज पटना सिटी में अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार जी और उपाध्यक्ष नवनीत सिंह जी के नेर्तत्व में चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 2076 नूतन नववर्ष का जश्न भव्य रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा मनाया गया॥इस कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन दीप प्रज्वलन राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव एवम संगरक्षक कन्हाई पटेल के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ॥

  • इस अवसर पर अन्य संगठन से अतिथि के तौर पर शामिल अमित सिंहा,संजय कुमार,शंकर चौधरी,विवेक द्विवेदी,रवि शंकर प्रीत , संजय कृष्नलभ, , राजश्री इत्यादि सभी समाजसेवियों ने नववर्ष की बधाई समस्त भारतवासियों को दिए और सारे समाजसेवियों ने अगले वर्ष इसे अपने अपने संगठन के द्वारा मनाने का ऐलान भी किए॥ इसमे शामिल संगठन के नवनीत सिंह,शम्भू सैगल ,करण कुमार, हर्ष राज, सूरज कुमार, विजय राघव, रंजन यादव, रोहित मेहता, ऐनी सिन्हा आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *