क्लिक करें और जाने , रविवार छुट्टी के रूप में क्यों मनाया जाता है ?

64667b518a1a2291fa67d091886e24c7

रविवार हर हफ्ते का सबसे अच्छा दिन। इस दिन का इन्तज़ार हर कोई करता है। हर किसी को रविवार का दिन बहुत अच्छा लगता है। इस दिन व्यक्ति अपने परिवार और बच्चों को समय देता है। इस दिन बहुत से लोग आराम करते है या फिर कहीं घूमने जाते है। पर क्या आप को पता है।

रविवार को छुट्टी के रूप में क्यों माना जाता है?

आप सब ये जानते ही कि पहले राज अंग्रेज़ो का था। जिस की वजह से भारत के मजदूर को हफ्ते के सात दिन लगातार काम करना पड़ता था। यह सब देखकर मजदूर के नेता मेघाजी लोखंडे ने मजदूर के लिए हफ्ते में एक दिन छुट्टी की मांग की शुरूआत में उन्होंने इस बात को मानने से मना कर दिया पर सात साल के बाद।

10 जून 1890 का दिन छुट्टी के रूप स्वीकार किया गया और साथ ही मजदूर को रोज दोपहर को आधे घंटे की भोजन करने की छुट्टी भी मिल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *