किसे मिलेगी तमिलनाडु में सीएम पद

चेन्नई: अन्नाद्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को अवैध संपत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद मुख्यमंत्री inext_p_election_CMपद पर किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव करने के लिए पार्टी विधायकों के आज बैठक करने की संभावना है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि बैठक में सभी विधायकों से मौजूद रहने के लिए कहा गया है। जयललिता सरकार के अधिकतर मंत्री और पार्टी विधायक शनिवार से बेंगलुरु में थे, जो विशेष अदालत का फैसला जानने के लिए वहां गए थे।

तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के लिए तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं। सेंथिल बालाजी तमिलनाडु के ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं। वह पहली बार विधायक बने और पहली बार में उन्हें मंत्री बना दिया गया। शीला बालाकृष्णन आईएएस रह चुकी हैं और आजकल जयललिता की राजनीतिक सलाहकार हैं। तीसरा नाम नवनीत कृष्णन का है, जो फिलहाल राज्यसभा सदस्य हैं। हालांकि ऐसी भी संभावना है कि जयललिता शीर्ष पद के लिए किसी कम चर्चित चेहरे को नामांकित कर सबको चौंका भी सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *