वीडियो स्पीच कॉन्टेस्ट के विजेता बने प्रणीत

कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स अकादमी की ओर से आयोजित वीडियो स्पीच कान्टेस्ट में प्रणीत के सर विजेता का ताज।

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 130 करोड़ से अधिक आबादी लॉकडाउन में है। इसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान हो रहा है। लॉकडाउन की वजह से लोगों और अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंच रही है।वैश्विक महामारी कोरोना में लॉकडाउन के दौरान भारत की आर्थिक स्थिति टूटने पर कौन-कौन से गंभीर परिणाम होंगे और इसका समाधान क्या होगा इस मुद्दे पर जेनिथ कामर्स अकाडमी ने वीडियो स्पीच कान्टेस्ट का ऑनलाइन आयोजन किया था। जज के रूप में में  कुमार संभव, अरविंद कुमार और वर्षा सहाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो स्पीच कान्टेस्ट को देशभर से लोगों का अपार सर्मथन मिला। प्रतिभागियों ने इस कॉन्टेस्ट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

देशभर से प्रतिभागियों के 264 वीडियो मिले। इस कान्टेसट में प्रणीत को प्रथम पुरस्कार मिला। अनुष्का और अहाना दूसरे और तीसरे नंबर पर रही। इसी तरह एनीबेंसेट, सोनी सिंह, हर्षिता सिंह, नेहा पांडे,  जाह्नवी, स्नेहा पांडे, अनन्या सिंह, अर्पिता सिंह और अमीषा टॉप 12 में चुनी गयी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं।उन्होने बताया कि श्रेष्ठ 12 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment