पटना, 28 मार्च राजधानी पटना के प्रतिष्ठ जेनिथ कामर्स एकादमी में होली मिलन समारोह मनाया गया।
जेनिथ कामर्स एकादमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह के बोरिंग रोड स्थित इंस्टीच्यूट में होली मिलन समारोह सादगी पूर्वक बनाया गया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाज सेविका श्रीमती मधु मंजरी, जदयू नेता नागमिण कुश्वाहा, डा.शाहिद जमील और मशहूर पार्श्वगायक कुमार संभव मौजूद थे।होली मिलन समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। होली मिलन समारोह के दौरान कुमार संभव ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया।
जेनिथ कामर्स एकाडेमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि होली, का त्योहार आपसी सद्भावना का प्रतीक है। होली मिलन समारोह एकता का प्रतीक है। यह त्योहार गिले-शिकवे को दूर करने का है। उन्होंने सभी लोगों को कोरोना महामारी को देखते हुये सादगीपूर्वक होली का त्यौहार मनाने की अपील की है।
श्रीमती मधु मंजरी ने कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार होने के साथ साथ आपसी प्रेम भाईचारे एवं सौहार्द का त्योहार है। यह त्यौहार एकता का संदेश भी देता है।होली मिलन समारोह एकता का प्रतीक है। नागमणि कुश्वाहा ने कहा कि होली उमंग तथा आपसी प्रेम का त्योहार है। होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं।होली मिलन समारोह में सभी समाज के लोग उपस्थित होते हैं। सारे भेदभाव भूलाकर होली का त्योहार मनाना चाहिए।