युवा शक्ति को संगठित एवं सुदृढ़ बनाने की ओर लिट्रा वैली स्कूल का एक और सशक्त कदम

युवा शक्ति को संगठित एवं सुदृढ़ बनाने की ओर लिट्रा वैली स्कूल का एक और सशक्त कदम – इनवेस्टीचर सेरेमनी 2019

पटना  :-  राजधानी के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल के भव्य प्रेक्षागृह में आज नए चयनित छात्र प्रतिनिधियों के अलंकरण समारोह – इनवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया ।

इस समारोह में कठिन चयन प्रक्रिया से गुजर कर चयनित हुए छात्र प्रतिनिधियों – जुनियर तथा सिनियर हेड ब्वाय, हेड गर्ल, वाइस हेड ब्वाय, वाइस हेड गर्ल, डिसीपलीनारी सेक्रेटरी, कल्चरल सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, हाउस कैप्टन तथा प्रीफेक्टस को अलंकृत किया गया।

मुख्य अतिथि पटना हाइकोर्ट के जज श्री अनिल कुमार

ये छात्र प्रतिनिधि कई दौर की लिखित परीक्षा तथा कठिन साक्षात्कार पार कर के अपनी मंजि़्ाल तक पहुँचे हैं । ये नियुक्त प्रतिनिधि छात्रों तथा स्कूल प्रशासन के बीच सेतू का काम करेंगे। इस प्रकार स्कूल की मैनेजमेंट व्यवस्था और पारदर्शी तथा प्रभावशाली हो पाएगी।

जहाँ सिनियर हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल के रूप में श्वेतांक शेखर तथा स्वेच्छा सिंह चयनित हुए वहीं वैभव प्रियदर्शी तथा शुभलक्ष्मी जूनियर हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल नियुक्त हुए।  आशुतोष शरण एवं कौशिकि कृष्णा वाइस हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल बने।

चैतन्य एवं निकिता सिंह (डिसिपलीनारी सेक्रेटरी), सत्यम सिन्हा एवं ग्रेसी (कल्चरल सेक्रेटरी), अजितेश आर्यन (स्पोर्ट्स सेक्रेटरी) तथा प्रियंका कुमारी (लिट्ररी सेक्रेटरी)।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन तथा वंदना नृत्य से हुई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पटना हाइकोर्ट के जज श्री अनिल कुमार उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि बिहार इन्सटीट्यूट ऑफ़ लाॅ की प्रचार्या डाॅ0 अमृता, स्कूल के निदेशक श्री अमित प्रकाश, प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह, शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती शबनम भौमिक तथा कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती अंजु चैधरी मंच पर उपस्थित रहीं।

युवा सशक्तीकरण का एक अद्भुत कार्यक्रम

प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह ने अपने अभिभाषण द्वारा चयनित छात्र प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई दी तथा उन्हें उनके उत्तरदायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “ये आज के छात्र प्रतिनिधि ही कल समाज तथा राष्ट्र के सशक्त प्रतिनिधि सिद्द होंगे और मैं यह हर्ष के साथ कह सकता हूँ  कि हम भावी सबल राष्ट्र प्रतिनिधि तैयार करने में अपना पूर्ण और प्रभावशाली योगदान दे रहे हैं ।”

मुख्य अतिथि ने इन नियुक्त प्रतिनिधियों को बैज तथा फ्लैग प्रदान किया। प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह ने इन प्रतिनिधियों को अपने उत्तरदायित्व के ईमानदारी से निर्वहन की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार उपाध्याय ने भी अपने भाषण द्वारा छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी साथ ही उन्हें उनके कत्र्तव्य निर्वहन की ओर जागरूक किया।

इन सब के बीच स्कूल बैंड ने एक अलग ही समा बाँधा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । इस भव्य कार्यक्रम का समापन शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती शबनम भौमिक के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

आज इसी प्रांगण में एक और अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया और वह था आइ0 ए0 वाई0 पी0 ”इंटरनेशनल अवार्ड फाॅर यंग पीपुल” इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे प्रोग्राम ऑफिसर विभुजीत मुखोती ।

इस कार्यक्रम में आइ0 ए0 वाई0 पी0 द्वारा 23 युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। यह युवा सशक्तीकरण का एक अद्भुत कार्यक्रम रहा । इस तरह के समारोह युवा शक्ति को सही दिशा देने तथा उन्हें सशक्त बनाने का कार्य करते हैं।

अगर युवा शक्ति सही दिशा में अग्रसर हो तो समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

     

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *