युवा रच रहे हैं इतिहास 51 सप्ताह से पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रख किया पौधारोपण

मधुबनी जिला के जयनगर शहर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा प्रत्येक रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया जाता है। इसी कड़ी में इस रविवार को सशस्त्र सीमा बल 48 वीं वाहिनी सीमांत चौकी बैतोन्हा,जयनगर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार जैसे आम,जामुन ,लीची,कदम,महोगनी इत्त्यादि पौधे का रोपण किया गया।

इस अवसर बैतोन्हा बीपीओ के इंचार्ज अग्रणी दास (ASI/GD) ने कहा की धरती को हरा भरा रखने के लिए पेड़ पौधों का खास महत्व है। इससे हमे ऑक्सीजन प्राप्त होती है। साथ ही पर्यावरण संतुलन भी बना रहता है। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है।मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा जो पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।जो पर्यावरण के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य है।

इस अवसर पर समाजसेवी युवा प्रशांत झा ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए एवं उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्य विवेक कुमार ने कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा 51 सप्ताह से यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा ।

इस अवसर पर समाजसेवी युवा अशोक कुमार ने कहा कि पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता है क्योंकि यह बहुत मूल्यवान सम्पदा है। धरती पर जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन और पानी प्रदान करने वाला मुख्य साधन पेड़ ही है। हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं में पेड़ों का बहुत महत्व है। पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।इस अवसर पर जयनगर बैतोन्हा बीपीओ के इंचार्ज अग्रणी दास(ASI/GD),प्रशांत झा,पप्पू कुमार पूर्वे, संतोष कुमार शर्मा, कुमार ठाकुर, अशोक कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

मधुबनी से संतोष शर्मा की रिपोर्ट 

विडियो देखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *