पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने अंचलाधिकारियों के तबादले में बस्तर पर धांधली की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अंचलाधिकारियों के स्थानांतरण आदेश को रद्द किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश सरकार भ्रष्टïाचार के आकंठ में डूबी हुई है।
श्री यादव ने कहा कि नीतीश बीजेपी गठबंधन की बिहार में 16 साल से सरकार चल रही है। 16 साल में एक भी ऐसा उद्योग प्रदेश में स्थापित नहीं कर पाई नीतीश सरकार जहां बिहार के नौजवानों को भारी संख्या में रोजगार मिल सके। श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में सारे उद्योग धंधे बंद है लेकिन हर विभाग में भ्रष्टाचार उद्योग और तबादला उद्योग चालू है। जहां
सत्ताधारी नेता मंत्री और अधिकारी मालामाल हो रहे। अफ सरशाही चरम पर है। गरीब जनता की गाड़ी कमाई लूट रहे रहे हैं। इसके कारण प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। भाजपा जदयू सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए नूरा कुश्ती में लगे हुए हैं।