फांसी के फंदे से लटकर युवक ने की खुदकुशी

जमई: शहर कल्याणपुर मुहल्ला स्थित वार्ड संख्या 21 में सोमवार की देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी स्व.सुरेश रावत के 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है। मृतक युवक कल्याणपुर निवासी उपेंद्र राम उर्फ पीटर के यहां 4 वर्षों से मज़दूरी करता था और मकान मालिक के घर मे ही रहता था.

घटना की जानकारी उस वक़्त हुई जब मकान मालिक मंगलवार की अहले सुबह युवक को देखने गए। दरवाज़ा अंदर से बंद रहने की वजह से जब मकान मालिक द्वारा दरवाज़ा में धक्का दिया गया तो दरवाज़ा खुलते ही कमरे में प्लास्टिक के रस्सी से लटका हुआ युवक का शव देखा गया उसके बाद घटना की जानकारी मुहल्ले के लोगों को हुई फिर मृतक के परिवार वालों को मकान मालिक द्वारा घटना की सूचना दी गई.

इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची मृतक की मां निर्मला उर्फ माला देवी और बहन पूजा देवी ने मकान मालिक पर हत्या कर फांसी लगाने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा घटना की छानबीन में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *