यार्ड रिमाडलिंग के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना:- उत्तर रेलवे के मुरादाबाद शाहजहाँपुर रेलखंड अन्तर्गत शाहजहाँपुर में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण प्री-नान इंटरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य के लिये ब्लाक लिये जाने के कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिडयूलिंग एवं गाडिय़ों का नियंत्रण कर चलाया जायेगा।

लालगढ़ से 24 एवं 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन , जम्मूतवी से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी भागलपुर ट्रेन, नई दिल्ली से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी , दानापुर से 24 से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 03257 दानापुर आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, आनंद विहार टर्मिनल से 25 से 28 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 03258 आनंद विहार टर्मिनस दानापुर विशेष गाड़ी, नई दिल्ली से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 03392 नई दिल्ली राजगीर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग से परिचालित की जाएगी।

इसके अलावा कई ट्रेनों को पुर्ननिर्धारित व नियंत्रित कर परिचालित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *