पटना : रियल स्टेट के क्षेत्र में दिल्ली एनसीआर की प्रतिष्टित कंपनी वर्ल्ड इंफ्राकॉन्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने वर्ल्ड बिजनेस सेंटर प्रोजेक्ट के लिए रविवार को पटना में अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। डाकबंगला, कैलाश भवन स्थित वर्ल्ड बिजनेस सेंटर का शुभारंभ कंपनी के सीएमडी आलोक सिन्हा के द्वारा फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आलोक सिन्हा ने कहा कि जल्द ही दिल्ली एनसीआर के तरह बिहार – झारखंड में वर्ल्ड बिजनेस सेंटर का निर्माण कर यहां के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण उच्च स्तरीय सेवा मुहैया कराई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हमारी कंपनी लोगों को दुकान, मॉल, फूड जोन, ऑफिस, बैंक आदि के लिए कमर्शियल स्पेस दिलाएगी, साथ ही हाउसिंग और रिटेल भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि बिहार में तेजी से बढ़ते उद्योग को देखते हुए हमने यह कदम बढ़ाया है।
श्री सिन्हा ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में कंपनी वर्ल्ड बिजनेस सेंटर के अंतर्गत 18 लाख स्क्वायर फिट एरिया पर हाउसिंग, कमर्शियल एवं रिटेल स्पेस का निर्माण कर रही है जो भारत मे बने इंफ्रा में सबसे बेहतर इंफ्रा में से एक होगा। हमारा हाउसिंग सेक्टर जहां इको फ्रेंडली है वहीं हम अपने कमर्शियल और रिटेल में वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस से रहे हैं। इसका निर्माण नॉलेज पार्क -भी , ग्रेटर नोएडा में हो रहा है।
कार्यक्रम में डॉ o सुषमा पांडेय, डॉ o शशि भूषण पांडेय, डॉ o पंकज कु o , प्रो o बबू, ई o सुनील,लाल बाबु, मनोज सिंह, वाहिदूर रहमान, कुमार सज्जन, कल्याणी, शशि भूषण कुमार, विजय कुमार, चंद्रभूषण राय, रवि श्रीवास्तव, शर्मिला दीक्षित, वंदना भारती, प्रतिमा गुप्ता, संजय लाल और बाला जी मौजूद थे।