आज दिनांक 04 जनवरी 2021 को बिहार ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं बिहार राज्य निशक्ता आयुक्त कार्यालय समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार पटना के द्वारा वर्ल्ड ब्रेल लिपि दिवस के शुभ अवसर पर एम्पावरमेंट ऑफ द ऑकेजन ऑफ वर्ल्ड ब्रेललिपि डे दिवस पर ऑनलाइन वेविनार का आयोजन किया गया। इस वेवीनार में मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट हरिमोहन सिंह भी शामिल हुए। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि बिहार राज्य आयुक्त निशक्तता डॉ 0 शिवाजी कुमार थे। उन्होंने आज अन्तर्राष्ट्रीय ब्रेल लिपि दिवस पर ब्रेल लिपि उन्होंने ब्रेल लिपि के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही इस प्रोग्राम के संचालक संदीप कुमार एवं संयोजक संतोष कुमार सिन्हा द्वारा लुई ब्रेल के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
साथ ही इस प्रोग्राम में मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह ने भी दिव्यांग जनों को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमें की खास कर शिक्षा, दिव्यांग स्कॉलरशिप, दिव्यांग स्पोर्ट्स, दिव्यांग रोजगार, दिव्यांगता उन्मूलन को, कृत्रिम यंत्र, दिव्यांग स्पोर्ट्स आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। इसमें पूरे राज्य के दिव्यांग विकास संगठन, दिव्यांग स्पोर्ट्स संगठन, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के दिव्यांग खिलाड़ी के साथ ही साथ विभिन्न समाज सेवियों ने बढ़-बढ़ कर हिस्सा लिया।