सपना चौधरी खुद बताती हैं कि उन्हें नाचने गाने का शौक है, लेकिन डांसिंग को करियर बनाना पड़ेगा, ये नहीं सोचा था। वह तो पुलिस में जाना चाहती थीं, लेकिन एक घटना ने उनके सपने चूर-चूर कर दिए। वो कहती हैं, ’12 साल की थी जब पिता की मौत हो गई। पैसे की तंगी हो गई इतनी कि घर गिरवी रखना पड़ा, कर्ज चुकाना था, परिवार की जिम्मेदारी भी थी। इसलिए मुझे अपने शौक को प्रोफेशन बनाना पड़ा।