डब्लूजेएआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को, वेबसाइट लॉन्च करेंगे बिहार सरकार के सुचना मंत्री

वेब पत्रकारों का संगठन वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सह वेबसाइट लांच कार्यक्रम सोमवार को पटना के जमाल रोड स्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में आयोजित होगा।

कार्यक्रम के दौरान वेबसाइट लांच मुख्य अतिथि बिहार के सूचना मंत्री नीरज कुमार और विशिष्ट अतिथि उद्योग मंत्री श्याम रजक संयुक्त रूप से करेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान अतिथि के तौर पर एमएलसी प्रो वीरेंद्र नारायण यादव और एमएलसी सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय भी शामिल रहेंगे.

एसोसिएशन के संरक्षक रजनीकांत पाठक समेत राष्ट्रीय कमिटी के सदस्यों, कई अन्य राज्यों के राज्य प्रभारी एवं बिहार के सभी जिलों के जिला संयोजक मौजूद रहेंगे।

डब्लूजेएआई के राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के निर्देशानुसार वेबसाइट लॉन्चिंग के बाद वेब पत्रकारों को भी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक पत्रकारों के समकक्ष मान्यता एवं सुविधा देने समेत अन्य मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सूचना मंत्री को सौंपा जायेगा।

इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई एसोसिएशन से जुड़े कई अन्य मसले पर भी चर्चा की जाएगी एवं जिला संयोजकों के साथ बैठक कर एसोसिएशन विस्तार की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वहीँ कई अन्य राज्य एवं जिलों के संयोजकों की सूची भी जारी की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर एसोसिएशन की पटना जिला कमिटी के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *