वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बिहार प्रदेश इकाई का पुनर्गठन

पटना। वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बिहार प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी ने अपनी कमेटी में वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र कुमार (पटना), बालकृष्ण (पटना), प्रफुल्ल झा (पूर्णिया) और अक्षय आनंद (पटना) को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। अनूप नारायण सिंह (पटना) महासचिव बनाये गए हैं। चंदन कुमार (सारण ), मिथिलेश कुमार मिश्रा (भोजपुर), आरजू अंसारी (मधेपुरा) और रविशंकर शर्मा (मोकामा) को सचिव तथा विजय कुमार सिन्हा (भागलपुर), रोशन कुमार श्रीवास्तव (पटना), अमन कुमार साह (किशनगंज) और गौतम गिरियक (लखीसराय) को संयुक्त सचिव बनाया गया है।

कमिटी में 4 उपाध्यक्ष, एक महासचिव, 4 सचिव, 4 संयुक्त सचिव और 19 सदस्य

साथ ही साथ कमेटी में 19 वरिष्ठ पत्रकारों को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है, जिसमें भागलपुर के राकेश कुमार गुप्ता, अररिया के हरेंद्र कुमार, बांका के कुमार आनंद, बेगूसराय के अमरदीप झा, भोजपुर के आजाद कुमार भारती, दरभंगा के अभिनव कुमार, लखीसराय के सौरभ कुमार, मधेपुरा के श्रीकांत राय, मोतिहारी के कैलाश गुप्ता, मुंगेर के सुरेश कुमार, नालंदा के सूरज कुमार, सिवान के डॉक्टर राकेश कुमार, वैशाली से शैलेश कुमार, पटना से कादिर खान, जमुई से मनीष कुमार, नालंदा से सोनू कुमार पांडे, समस्तीपुर से तुफैल अहमद, पटना सिटी से नीतू सिन्हा, कटिहार से योगेश कुमार ठाकुर शामिल है।

प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी ने जारी की सूची

श्री बागी ने बताया की कार्य समिति अपने जिले के संगठन प्रभारी भी होंगे। उन्हें अपने जिले में जल्द से जल्द जिला कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *