wjai पटना इकाई के कार्यकारिणी की बैठक 8 सितम्बर को
बिहार पत्रिका– सोसाइटी एक्ट के तहत wjai के निबंधित होने के बाद पटना इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक डाकबंगला चौराहा के पारिजात कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई |जिसमे सर्वसम्मति से अगले 8 सितम्बर को wjai पटना इकाई कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गयी है।गौरतलब है की wjai देश का पहला ऐसा संगठन बन गया है जिसे सोसाइटी एक्ट के तहत निबंधित कर दिया गया है।जिसका निबंधन संख्या S000108/2019-20 है।निबंधन होने के बाद जहां एक ओर संगठन से जुड़े लोगों मे काफी उत्साह है। वही संगठन के हर एक सदस्य अब इसे आसमान की बुलंदी तक पहुंचाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने मे जुट गए है । इसी कड़ी मे आज wjai पटना चैप्टर की बैठक की गयी जिसमे सभी पदाधिकारी समेत संगठन से जुड़े सदस्यों ने अपनी उपस्थिती दर्ज की और सबने इस संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया |
Wjai पटना इकाई की इस बैठक मे सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी पास किया गया , जिसमे यह निर्णय हुआ की अगले 8 सितंबर दिन रविवार को राजधानी के डाकबंगला स्थित पटना वन मॉल के पाँचवी मंजिल पर कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गयी है । जिसमे संगठन को और मजबूत करने को लेकर विशेष रणनीति तैयार की जाएगी| इस बैठक मे विशेष तौर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है ।आज के इस बैठक मे राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा , संयुक्त सचिव मधुप मणि पिककु के अलावे wjai पटना इकाई के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।