क़ुछ दिन पहले एक ख़बर को ग़लत तरीक़े से प्रचारित किया गया। दरअसल इसे ख़बर नहीं अफ़वाह कहा जा सकता है, अफ़वाह के अनुसार भोजपुरी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता यश कुमार द्वारा अभिनीत फ़िल्म इच्छाधारी नाग को बिहार में बायर नहीं मिल रहे है।
जबकि सच्चाई ये है कि ये निर्माता अपनी किसी भी फ़िल्म को बेचता नही बल्कि अपने ही डिस्टिब्यूशन से रिलीज करते हैं।मामले के दूसरे पक्ष को जानने के लिए जब यश से बात हुई तो अभिनेता यश बताते हैं की मुझे हँसी आ रही है इस हरकत पर जिन्होंने ये अफ़वाह फैलाया है।
ग़ौर करने वाली बात ये है की जिन्होंने ये फ़िल्म बनाई है वो बहुत ही अनुभवी निर्माता हैं पिछले कई वर्षों से इस उद्योग के शीर्ष के निर्माता रहें हैं मुझे अपने फ़िल्म में हीरो लेने से पहले क्या उन्हें ये पता नहीं था की यश की फ़िल्मे कितने का कारोबार करती हैं।
यश बताते हैं कि फ़िल्म को रिलीज न करने की वजह के पीछे उनके और निर्माता के बीच हुई कुछ बातें है जो वो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना चाहते। यश मुस्कान के साथ आगे कहते हैं कि इस फ़िल्म मे निधी झा,राकेश मिश्रा,ऋतु सिंह भी अभिनय कर रहें हैं क्या ये उनकी फ़िल्म नहीं हुई ? इंडस्ट्री के कुछ लोगों की अज्ञानता पे मुझे हँसी आती है जो बिना जाने कुछ भी न्यूज़ बना देते हैं और कुछ बेरोज़गार लोग उसपे अपनी बिन मांगी टिप्पणी करने लगते हैं।
खैर निर्माता फ़िल्म का मालिक होता है वो अपनी फिल्म के साथ जो चाहे कर सकता है। मैने अपना अभिनय ईमानदारी के साथ किया है। और मै खुश हूँ कि दर्शक एक अभिनेता के रूप में मुझे प्यार देते हैं और मैंने दर्शकों के प्यार की वजह से ही यहाँ तक का सफ़र तय किया है।
ग़ौरतलब है यश कुमार वर्तमान में काफ़ी सफल अभिनेता हैं। अभी तक उनकी करीब 28 फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और कई फ़िल्मे निर्माणाधीन हैं। दो वर्षों से थिएटर और टेलिविज़न पर टॉप रेटिंग के साथ यश कुमार भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहें हैं।