पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिक्षक बहाली को लेकर सरकार को निशाने पर लिया तथा कहा कि ना शर्म, ना दर्द, ना संवेदना, ना वादाखिलाफ़ी का डर, ना जिम्मेदारी का एहसास और ना वर्तमान और भविष्य की चिंता है। बिहार में शिक्षकों के 3 लाख से अधिक पद रिक्त होने एवं भारी बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक बहाल करने में नीतीश सरकार का ऐसा लचर व ढुलमुल रवैया क्यों है। युवाओं की नौकरी व रोजगार को लेकर 16 वर्षों की नीतीश.भाजपा सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है क्योंकि ये ऐसा मानते है कि इन्हें बेरोजगारी, नौकरी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास जैसे मुद्दों पर नहीं बल्कि जात पात और धर्म के नाम पर वोट मिलते है।