पटना : राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगतनारायण रोड के देव कुटीर अपार्टमेंट लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इसका खुलासा सिटी एसपी अम्बरिष राहुल ने काया।
उन्होंने बताया कि मामला बीते 25 जनवरी देर शाम की है, जहां पर दाऊ जी मिठाई दुकान के मालिक सुरेंद्र मित्तल के घर में बेटे और पत्नी को बंधक बनाकर अपराधियों ने लूट का अंजाम दिया था।
लूट कर भागने के क्रम में एक अपराधी को पकड़ा गया था। जिसके बयान के पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के बाद 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया।
लूट का मास्टर माइंड दाऊ जी मिठाई दुकान का पुराना स्टाफ निकला जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। स्टाफ ने ही पूरे दुकान से लेकर घर तक वीडियो बना का कर अपराधियों को दिया था।
5 लोगो को गिरफ्तारी हो चुकी है। परन्तु मास्टरमाइंड के साथ साथ अभी भी एक और अपराधी फरार है। 25 हजार नगद, 1 देसी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 चाकू बरामद किया गया है।
बाकी जो पैसे है अपराधी अय्यासी में खर्च कर दिया है। जब की और भी अभी रिकवरी बाकी है।