राकेश सचान को कब बर्खास्त करवाएंगे सुशील मोदी-राजद

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बिहार के मुख्यमंत्री को नसीहत देने वाले भाजपा नेता सुशील मोदी जी से जानना चाहा है कि उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार में सजायफ्ता मंत्री राकेश सचान को कब बर्खास्त करवा रहे हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा है कि बिहार सरकार में मात्र आरोपित मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करने वाले भाजपा नेता सुशील मोदी जी शायद यह भूल रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार में राकेश सचान एक ऐसे मंत्री हैं जो सजायफ्ता हैं और जमानत पर बाहर हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेताओं को दूसरे को उपदेश देने के लिए नैतिकता का पाठ पढ़ाने लगते हैं और अपने मामले में बगल झांकने लगते हैं जबकि भाजपा अपराधिक चरित्र वालों का शरनागाह बना हुआ है।

राजद उनकी सारा पोल पट्टी खोल कर रख देगी। राकेश सचान अभी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। मंत्री रहते हुए हीं अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में गत 6 अगस्त को कानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई थी। अभी वे जमानत पर हैं। कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद वे सत्ता का धौंस दिखाते हुए कोर्ट अभिरक्षा से भाग गए थे और कोर्ट द्वारा जब फ रारी का संज्ञान लेते हुए इनके खिलाफ एफ आईआर करने के आदेश के बावजूद कोई एफ आईआर दर्ज नहीं किया गया।

इसके अलावा भी इनके खिलाफ आधा दर्जन संज्ञेय अपराध के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी जी का सोच गजब है । इनके अनुसार गैर भाजपा सरकार में आरोपित व्यक्ति को मंत्री बनना अनैतिक है लेकिन यदि भाजपा की सरकार है तो उसमें सजायफ्ता व्यक्ति का मंत्री पद पर रहना नैतिकता माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *