जो भी योजना टेंडर में है उसे अतिशीघ्र पूरा किया जाए- मेयर

पटना। मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में पटना नगर निगम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से सभी अंचल के कार्यपालक अभियंता जुड़े। महापौर सीता साहू, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर द्वारा पटना नगर निगम क्षेत्र में चल रही कच्ची नाली गली योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रत्येक अंचलवार योजनाओं की विस्तृत चर्चा की गई। पटना नगर निगम द्वारा जीर्ण शीर्ण योजनाओं में सभी अंचलों में 427 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। वहीं 128 योजनाएं प्रगति पर है। 114 योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं। महापौर सीता साहू द्वारा योजनाओं में तेजी लाने एवं युद्ध स्तर पर इसे क्रियांन्वित करने का निर्देश दिया गया। महापौर द्वारा स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया कि जो भी योजनाएं टेंडर में है में है उसे शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए एवं जिन योजनाओं का टेंडर बाकी है उसकी प्रक्रिया भी शीघ्र करते हुए वर्क आर्डर दिया जाये। नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे योजनाओं का स्थल निरीक्षण स्वयं करें एवं एजेंसी के कार्यों की भी समीक्षा करें।

Related posts

Leave a Comment