पटना। पटना नगर निगम के पूर्व उपमहापौर सह पार्षद विनय कुमार पप्पु ने नगर आयुक्त के द्वारा आउट सोर्सिंग एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए गए सफ ाईकर्मी की जांच की सराहना करते हुए कहा कि नगर आयुक्त के प्रयास से नगर निगम पटना से 900 गायब सफाईकर्मी का पता चला है। यह बहुत ही सराहनीय कदम है न जाने कितने दिनों से नगर निगम में इन गायबों के माध्यम से करोड़ों अरबों रुपया लुटा जा रहा है।
श्री पप्पू ने कहा कि मैने तो कई बार नगर निगम बोर्ड में इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया पर कोई करवाई नही हुआ। अगर अब नगर आयुक्त के प्रयास से भ्रष्टïाचार का उजागर किया रहा है तो यह स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने नगर आयुक्त से मांग किया कि पेट्रोल, डीजल की खरीद का टास्क फ ोर्स में लगे लोगों की भी जांच की जानी चाहिए इसमें भी गड़बड़ी का पता चलेगा।
श्री पप्पू ने पटना नगर निगम के सभी पार्षदों से आग्रह किया है नगर आयुक्त के द्वारा भ्रष्टïाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में हम सभी को नगर आयुक्त का सहयोग करना चाहिए ताकि जनता गाढ़ी कमाई की लुट को रोका जा सके। यह जन हित में बहुत जरूरी है।