ठिठुड़ती ठंड के मद्देनज़र विज्योति सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमन्दो को कम्बल वितरण का सप्ताहिक अभियान चलाया गया ।
वैसे लोग जो लाचार व बेबस होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं।
उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। ज्ञात हो की संस्था पूरे हफ्ते सिलसिलेवार तरीके से इस अभियान मे अपने टीम के साथ जरूरतमंदो को सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है।
संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय ने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण संस्था के कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया जा रहा है।
साप्ताहिक कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए सहयोगकर्ताओ जिसमें आकृति सिन्हा (मुंबई), भार्गव रेड्डी (भुवनेश्वर), आभा सिन्हा (पटना), अमित चौरसिया (मुंगेर), मासूम दास (तिनसुकिया), अजय श्रीवास्तव (मुंबई), पटना से हर्ष राज, प्रेम रंजन, रिंकी सिन्हा, रिया आदि के प्रति संस्था के सचिव सौरव जयपुरियर ने सादर आभार व्यक्त किया |
नवनीत विजय और उनकी टीम के सभी सदस्यों ने अपील की है कि सामाजिक सुरक्षा और इस तरह की पहल और भी लोग करे जो की समाज के लिए प्ररेणादाक साबित होगी।
उक्त कार्यक्रम में संस्था की कोषाध्यक्ष प्रिया के साथ – साथ सभी सदस्य शामिल हुए ।