पटना। माल ढुलाई की बेहतर सेवा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा व्यापारियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल की वेबसाईट www.ecr.indianrailways.gov.in पर मैप आधारित गड्स शेड की एकीकृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी है । इससे व्यापारी वर्ग वेबसाईट पर जाकर बस एक क्लिक में माल गोदाम का विवरण, लोकेशन आदि की जानकारी मिनटों में प्राप्त कर इसका लाभ उठा सकते हैं। व्यापारियों के लिए यह काफी मददगार सिद्ध होगा । इसके माध्यम से व्यापारी वर्ग एक क्लिक में ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में शहरों के निकट अवस्थित गुड्स शेड से जुड़ी समस्त सूचनाएं प्राप्त कर आसानी से अपने सामानों की बुकिंग कर रेलवे की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
गुड्स शेड निर्देशिका में बायीं तरफ अलग-अलग शीर्षकों के अंतर्गत पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के माल गोदामों को सूचीबद्ध किया गया है । चयनित माल गोदाम से संबंधित विवरण हेतु सूचीबद्ध माल गोदाम के नाम पर क्लिक करना होगा, जो दिखाए गए मानचित्र पर भी हाइलाईट हो जाएगा । माल गोदाम की जानकारी प्रदर्शित मानचित्र में दिखाए गए माल गोदाम के मार्कर पर क्लिक करने पर भी उपलब्ध है । किसी विशेष माल गोदाम की जानकारी के लिए जूम इन/आउट किया जा सकता है । माल गोदाम से संबंधित उपलब्ध विवरण में स्थानीय प्रशासन, व्हार्फ की विशेषताएं, संबंधित रेलवे कर्मचारी का नंबर, रेक की अद्यतन सहित संख्या सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं समाहित हैं।