ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ को लेकर मिक्स्ड रिएक्शन्स आ रहा हैं। फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए अमेजन प्राइम ने तय समय और तारीख से तीन घंटे पहले इसे ऑनलाइन रिलीज कर दिया है। लोग लगातार ट्वीट कर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स दे रहे हैं।
इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ तय दिन से पहले स्ट्रीम हो गई है। मिर्जापुर 2 सीजन एक को टक्कर देती है। इसमें बदले की कहानी को काफी बेहतरीन तरीक से दिखाया गया है। इसमें अली फजल और श्वेता त्रिपाठी शर्मा के कैरेक्टर हीरो बनकर उभरते हुए दिखाई देते हैं। इसका पहला सीजन साल 2018 में आया था, जिसकी बहुत चर्चा हुई थी। इस शो में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और विक्रांत मेसी की एक्टिंग और डायलॉग्स ने लोगों को दीवाना बना दिया था। इस सीजन में विजय वर्मा, ईशा तलवार और प्रियांशु पैनयुली नई कास्ट है। पहले सीजन में हीरो जैसे कैरेक्टर की जो कमी थी, दूसरे सीजन में श्वेता त्रिपाठी शर्मा के गोलू और अली फजल के गुड्डू पंडित ने पूरा किया है।
मिर्जापुर 2 के पहले दो एपिसोड में ही आपको पता चल जाएगा कि मिर्जापुर सीजन 1 इतना सक्सेस कैसे हुआ। लाउडमाउथ कैरेक्टर, ज्यादा हिंसा, गालियां और ऐसा लगता है कि इस बार भी मिर्जापुर अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है। समय से पहले वेब सीरीज को रिलीज करते हुए अमेजन प्राइम ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “इस ट्वीट को एक इन्वाइट की तरह ट्रीट करें। मिर्जापुर रिलीज किया जा चुका है। इस बार साथ में भौकाल करेंगे।” करण अंशुमन और पुनीत कृष्णा ने इसे निर्देशित किया है और प्रोडक्शन का कार्यभार रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने संभाला है।