ग्लोबल राज प्रोडक्शन हाउस एवं अरनव मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बेव सिरिज का निर्माण हुआ प्रारंभ

मुंबई की ग्लोबल राज प्रोडक्शन हाउस व अरनव मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बेव सिरिज का निर्माण प्रारंभ हो गया है. इस वेब सीरीज की खासियत है कि पहला जो सिरिज तैयार किया जा रहा है, वह पूरी तरह से छपरा जिले के मशरख प्रखंड के कई अनूठी कहानियों को अपने अंदर समाहित किया हुआ है.

पहली कहानी जो पूरी दुनिया में देखी जाएगी वह है मिड डे मील हादसा. छपरा जिले के मशरख प्रखंड के गंडामन धर्मा सती गांव में जहरीला मिड डे मील खाने से लगभग 3 दर्जन बच्चे असमय काल के गाल में समा गए थे. उसके बाद इस विषय को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हलचल मचा. सरकारी अनुदान बटे, गांव में स्मारक का निर्माण हुआ, हर साल हादसे की तिथि को मातमपुरसी होती है. पर भ्रष्ट व्यवस्था पर अंकुश आजतक नही लगा.

इसी ज्वलंत मुद्दे को लेकर वेब सीरीज का निर्माण प्रारंभ हो गया है. पहले चरण में पटना में शूटिंग प्रारंभ है. अगले शिडयूल की शूटिंग गंडामन मसरख सरकारी अस्पताल और मसरख अनुमंडल मुख्यालय में होगा.

इस आशय की जानकारी इस बेव सीरीज के निर्माता डॉ विजय राज सिंह भूषण कुमार सिंह बबलू शैलेश कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. इस बीच सीरीज के निर्देशक हैं दुल्हा फूंके चूल्हा फेम डायरेक्टर अनिल पाल अन्नू इसमें मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

मशरख प्रखंड के ही अरना पंचायत के अनूप नारायण सिंह अभिनेत्री रेखा सिंह स्वाति सिंह स्वेच्छा राज सिंह ओम सिंह श्यामली अनुप्रिया सेन शैलेश राणा मनोज राणा. साथ ही साथ दर्जन भर से ज्यादा स्थानीय कलाकारों का भी चयन किया गया है जो इस बेव सिरिज में नजर आएंगे.

स्थानीय पत्रकारों जिन्होंने इस हृदय विदारक घटना का प्रत्यक्ष रिपोर्टिंग किया था उन्हें भी इस वेब सीरीज में एक्सपोर्ट के रूप में आप देख पाएंगे. इस वेब सीरीज का प्रसारण टीवी प्रजातंत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जेकेन्यूज भोजपुरी एंटरटेनमेंट चैनल पर किया जाएगा.

Related posts

Leave a Comment