बच्चों के चेहरे पर मुस्कान हमेशा थिरकती रहे इसकी कोशिश हम सबों को करना चाहिए – डॉ दिवाकर तेजस्वी

बच्चों के चेहरे पर मुस्कान हमेशा थिरकती रहे इसकी कोशिश हम सबों को करते रहना चाहिए। प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी एवं महिला आयोग की पूर्व सदस्य एवं पूर्व वार्ड पार्षद सुषमा साहु ने सलम वस्तियों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित करने के बाद उपर्युक्त सन्देश सेकेंडरी स्कूल हज़ भवन के समीप मे उपस्थित सभी समाजसेवियों को दिया।

मौका था विज्योति सोशल वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित विज्योति पाठशाला के शिक्षा जागरूकता सह प्रोत्साहन समारोह के तहत पाठ्य सामग्री वितरण सह जागरूकता अभियान का। ज्ञात हो की संस्था लगातार कई वर्षों से निरंतर गरीब व असहाय बच्चों मे शिक्षा का अलख जागने हेतु प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय ने की जबकी मंच संचालन श्रुति कृष्णा और धन्यवाद ज्ञापन राजू श्रीवास्तव ने किया। अध्यक्ष नवनीत विजय ने बताया की संस्था का मुख्य उदेश्य शिक्षा के साथ साथ जिन बच्चों मे जो भी गुण व् प्रतिभा है उसे निखारने का संकल्प लिए वे और उनकी टीम इस कार्य मे निरंतर प्रयासरत है।

इसी कड़ी में संस्था द्वारा विज्योति पाठशाला का गठन कर निशुल्क शिक्षा हेतु जागरूकता अभियान एवं बच्चों को उचित शिक्षा एवं प्रतिभा को निखारने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इस पुनीत कार्य मे हज़ भवन के समीप इस क्षेत्र की महिला रुक्मणि देवी का सहयोग बेहद सराहनीय है ।

उक्त कार्यक्रम मे संस्था के संरक्षक राजू श्रीवास्तव, सचिव सौरभ जयपुरियार, कोषाध्यक्ष प्रिया, कार्यक्रम समन्वयक हर्ष प्रकाश, रीतिका श्रीवास्तव, सौरव सिन्हा, शिवम सोलंकी, अश्विन सरोज, प्रियांशी कुमारी, आदर्श कुमार, विकास, समर्थ आशीष, आदित्य ने भी अपने विचार रखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *