पटना। पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 19 में वार्ड पार्षद शारदा देवी की अध्यक्षता में तथा सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से वार्ड सभा का आयोजन दयानंद कन्या उच्च विद्यालय में किया गया। वार्ड सभा में वार्ड संख्या 19 के अंतर्गत पडऩे वाले 26 बूथों के स्थानीय क्षेत्र समिति प्रतिनिधियों तथा फ्रंटलान कार्यकर्ताओं ने वार्ड विकास योजना के तहत वार्ड के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। वार्ड में काम करन ेवाली विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सेव द चिल्ड्रेन, केयर इंडिया, दीक्ष फाउंडेशन तथा विकलांग अधिकार मंच के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बातों को साझा किया। वार्ड पार्षद ने कहा कि पिछले चार वर्षो से वार्ड के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। नल जल योजना, सामुदायिक शौचालय, पक्की गली, सफाई, कूड़ा उठाव के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा योजनओं के लिए लगातार कैंप लगाकर लोगों को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। वार्ड में कोरोना टीकाकरण के लिए लगातार कैंप का आयोजन भी किया गया। सेव द चिल्ड्रन के सहायक प्रबंधक असीम कुमार मंडल ने वार्ड सभा की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए कहा कि देश की संसद द्वारा 1992 में संविधान की 74 वें संशोधन के माध्यम से देश भर में नगरपालिका के गठन को अनिवार्य किया गया। बिहार सरकार द्वारा 2007 में बिहार नगरपालिका अधिनियम पारित किया गया। उन्होंने कहा कि वार्ड सभा एक महत्वपूर्ण मंच है जहां स्थानीय मुददों को वार्ड के जनता द्वारा प्राथमिकता तय की जाती है। वार्ड सभा में बिहार विकलांग मंच के राकेश कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधिका देवी सहित अन्य लोगों ने अपनी बातें रखी।
Related posts
-
ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ एवं उद्घाटन
पटना, 22 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण... -
मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लेटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई
कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल... -
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी
पटना:22.11.2024:भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना...