मधवापुर:प्रखण्ड क्षेत्र के सलेमपुर पंचायत के पहिपुरा ग्राम के वार्ड नंबर 02 में ग्रामीणों ने नल जल कार्य मे अनियमितता का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि बेनीपट्टी साहरघाट मुख्य मार्ग के बीच मे पहिपुरा में सड़क के पुरवारी तरफ गाछी टोल में लगभग 15 से 20 घरों में नल जल का कार्य नही किया गया है।
ग्रामीणों ने कहा जब हमलोगों ने ठीकेदार को कहा कि हमलोगों के यहाँ नल जल कार्य का पाइप नही लगेगा तो ठीकेदार ने ग्रामीणों को कहा कि अब पाइप नही है अब नही होगा, और जो पाइप लगाया गया है वो जमीन के 6 इंच ही खुदाई करके उसको ढक दिया गया है।
वही वार्ड सदस्य पति ने कहा कि ललितकेश्वर प्रसाद ने बताया कि हमलोगों के यहाँ नल जल की ठीकेदार मुखिया जी ही है, हमने मुखिया जी को कहा कि काम सही से नही हो रहा है तो उन्होंने कहा सब होगा।
जो मजदूर कार्य करता है उन्हें कहता हूँ कि एक साइड से कार्य फाइनल करते चलिए तो वो भी नही करते है,ये बात हम मुखिया जी को भी कहे, उन्होंने हम ठीकेदार मुखिया जी को समझते है।
उन्होंने बताया की यहां लगभग एक सौ से ऊपर घरों के कार्य हो चुका है।
उन्होंने कहा 12 लाख की निकासी हो चुकी है, जब हमारे प्रतिनिधि ने पूछा कि ग्रामीणों में आक्रोश है इसके लिए आप किया कहना चाहते है तो उन्होंने बताया कि हम यही चाहता हूँ कि जो भी लोगो के घर मे नल जल का कार्य नही हुआ उन सभी के घरों में कार्य होना चाहिए।