विराट और अनुष्का के घर आने वाला है नया मेहमान, तस्वीर शेयर कर किया प्रेगनेंसी का एलान

बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और उनके पति भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर में जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है. अनुष्का शर्मा के पति ने आज अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा है, “और फिर, हम तीन हो गए. आने वाला है जनवरी 2021 में”  विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. जनवरी में दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे.

कोविड-19 के चलते भारत में मार्च के अंत से लॉकडाउन लग गया था. विराट लॉकडाउन के समय पत्नी अनुष्का के साथ मुंबई के अपने घर में ही थे. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि विराट पांच महीने पूरी तरह से आइसोलेशन में थे .

अनुष्का और विराट ने लंबे रिलेशनशिप के बाद दिसंबर 2017 में शादी की थी. विराट और अनुष्का की मुलाकात 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी, इसके बाद दोनों करीब आए और कुछ साल डेट करने के बाद शादी की. दोनों ने इटली में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे जीवन का एक नया नजरिया दिखाने का पूरा श्रेय मैं अनुष्का को देता हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि वह मेरी जीवनसाथी है क्योंकि आप एक-दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं. मैं पहले बहुत अकेला रहना पसंद करता था। जीवन में व्यावहारिक नहीं था. लेकिन फिर आप देखते हैं कि आपके जीवनसाथी का जिंदगी के लिए कुछ अलग ही नजरिया है, तो आप पर भी उसका सकारात्मक असर पड़ता है.’

इस खबर के सामने आते ही टि्वटर पर दोनों को ढेरों बधाई संदेश मिल रहे हैं. अनुष्का की पोस्ट पर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और आलिया भट्ट ने बधाई दी, जबकि विराट के पोस्ट पर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसि ने शुभकामनाएं दीं. रोहित शर्मा ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई, नई पारी के लिए शुभकामनाएं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *