ICC Decade Awards: दशक के बेस्ट खिलाड़ी चुनेगी ICC, अश्विन सहित ये खिलाड़ी दे रहे हैं कोहली को चुनौती

इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल ने आधिकारिक तौर पर मंगलवार को दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवॉर्ड्स के लिए खिलाड़ियों को नामांकित किया। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली व भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन का नाम भी शामिल है।

भारत की तरफ से प्लेयर ऑफ द डीकेट अवॉर्ड के लिए दो खिलाड़ियों का जबकि अन्य पांच खिलाड़ियों में इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ व श्रीलंका के स्टीव स्मिथ शामिल हैं।

आइसीसी प्लेयर ऑफ द डिकेड का खिताब 2010 से लेकर 2019 के बीच खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा। हालांकि इसमें सबसे मजबूत दावेदार विराट कोहली ही नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछले एक दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यही नहीं पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक भी उन्हीं के नाम पर है। विराट कोहली पिछले एक दशक में रन बनाने के मामले में निरंतर रहे हैं और क्रिकेट के हर प्रारूप में उनका औसत इस वक्त 50 से उपर है।

विराट कोहली को आइसीसी प्लेयर ऑफ द डिकेड के लिए नॉमिनेट किया गया तो वहीं उन्हें रोहित शर्मा व एम एस धौनी के साथ आइसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेड के लिए भी चयनित किया गया है। विजेताओं का एलान खिलाड़ियों को मिलने वाले मत के आधार पर किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *