विकासशील इंसान पार्टी की स्थापना के एक वर्ष पूरे

वीआईपी को बिहार की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है- छोटे सहनी

प्रदेश में माकूल राजनीतिक हस्तक्षेप कर रही है वीआईपी- आनंद मधुकर

पटना, 04 नवंबर 2019: वर्ष 2018 में आज ही के दिन(4 नवंबर) पटना के गांधी मैदान में लाखों समर्थकों की उपस्थिति में ‘विकासशील इंसान पार्टी’ की बिहार की राजनीति में धमाकेदार इंट्री हुई थी. वीआईपी एक साल में ही प्रदेश की राजनीति में मुख्यधारा की मजबूत पार्टी में शामिल हो गई है. वीआईपी 1 साल में प्रदेश के गांव-गांव में अपनी विचारधारा को पहुंचाने में कामयाब हुई है.

वीआईपी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी प्रधान कार्यालय, पटना में केक काटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी की अनुपस्थिति में पार्टी के वरिष्ट नेताओं द्वारा पार्टी की विचारधारा को अंतिम आदमी तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया.

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव छोटे सहनी ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी जनता की पार्टी है. यह लगातार बिहार में पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों तथा शोषितों की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि अत्यंत कम समय में ही पार्टी ने जनता के दिल में जगह बनाई है तथा इसे बिहार की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. आज वीआईपी बिहार की मुख्यधारा की पार्टियों में शामिल है तथा प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में अत्यंत मजबूती के साथ अपनी धमक स्थापित कर रही है.

इस दौरान आनंद मधुकर ने कहा कि एक साल में ही वीआईपी का बिहार की राजनीति में स्थान तथा दखल अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है. हरेक मोर्चे पर हजारों की संख्या में छात्र-युवा, नौजवान तथा हर वर्ग के लोग पार्टी से जुड़कर इसे मजबूती प्रदान कर रहे हैं. वीआईपी की विचारधारा आज बिहार के कोने-कोने में पहुँच गई है तथा प्रदेश में माकूल राजनीतिक हस्तक्षेप कर रही है.

बुधवार 6 नवंबर को पटना में पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई है. बैठक में पार्टी के 1 साल के कार्यों की समीक्षा की जाएगी तथा 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीति-रणनीति का निर्धारण किया जाएगा.

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ट नेता संतोष कुशवाहा, विकास सिंह, बालगोविन्द बिंद, प्रधुम्न बेलदार, पंकज मुखिया, राकेश कुमार सहित पार्टी के दर्जनों नेता तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Related posts

Leave a Comment