अपराध पर मुख्यमंत्री की चुप्पी गंभीर -विजय सिन्हा

 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरा, सिवान एवं जमुई में अपराधिक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अब बिहार जंगलराज से गुंडाराज में परिवर्तित हो गया है और माननीय मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र की तरह मौन बैठे हुए हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि आरा में स्वर्ण व्यवसायि डॉ हरि गुप्ता की अपहरण कर हत्या एवं बड़ाहरा आरा में व्यवसाय कृष्णा केसरी को गोली मारकर घायल कर दिया जाना, आरा में बालू माफियाओं द्वारा दो बार नरसंहार की घटना एवं अन्य आपराधिक वारदातों के कारण भोजपुर जिले में आतंक का राज पर्याय बन गया है ।
श्री सिन्हा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद यहां अपराधिक घटनाओं, हत्या,अपहरण,बालू माफियाओं में संघर्ष एवं रंगदारी इत्यादि की घटनाओं में इतनी वृद्धि क्यों हो गई है? माननीय मुख्यमंत्री इस पर जवाब दें। दिनांक 4. 11.22 को रात्रि में जमुई के छट्टू धनावा में बालू माफिया द्वारा पुलिस टीम पर हमला एवं सिवान में रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को गोली मारा जाना यह साबित हो गया है कि राज्य में अब व्यवसाई एवं आमजन असुरक्षित हो गए हैं । इस तरह की घटना प्रत्येक दिन हर जिले में हो रही है और इस में बेतहाशा वृद्धि हो रही है श्री सिन्हा ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग अपराधी की मदद कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य की गिरती कानून व्यवस्था के संबंध में कहा कि जब जातीय उन्माद का खेल एक राजनीतिक दल द्वारा शुरू कर दिया गया है तब उन पर बिना नियंत्रण किए कानून व्यवस्था ठीक नहीं की जा सकती है।
श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले दो चुनावों में प्रचार के दौरान यह दिखाई पड़ा था कि आमजन वर्तमान शासन व्यवस्था से भयभीत एवं आतंकित है ।श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री की चुप्पी को विस्मयकारी बताया और कहा कि अपने सहयोगी दल के सुपर सीएम के समक्ष ये लाचार महसूस कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि इन घटनाओं पर रोक लगाने हेतु सरकार द्वारा प्रभावकारी कदम नहीं उठाए जाएंगे तो भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *