अपने द्वारा स्थापित मानक,कीर्तिमान औऱ व्यवस्था को मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं ध्वस्त-विजय कुमार सिन्हा

थके, बुझे औऱ निराश भाव में रहकर नहीं चलेगा बिहार,

भाजपा से सम्बद्ध महापुरुषों की जयंती समारोह में सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री कर रहें हैं प्रायश्चित्त।

पटना 26 सितम्बर 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बार बार लालू-राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड का दौरा करने पर तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी को 10, सर्कुलर रोड में एक स्थायी आवासीय कार्यालय खोल लेना चाहिए।

श्री सिन्हा ने कहा कि 1990 से 2005 तक के जंगल राज को हटाने में भाजपा के नेतृत्व में असंख्य लोगों ने त्याग औऱ वलिदान दिया। भाजपा ने नीतीश कुमार को नेतृत्व सौप कर राज्य में सुशासन की पहल की औऱ कामयाब भी हुए।इस दौरान राज्य के विकास यात्रा में अनेक, कीर्तिमान वने औऱ मानक स्थापित हुए।व्यवस्था में वदलाव आया औऱ जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता में रखा गया।लेकिन नीतीश कुमार ने अपने स्वार्थ औऱ अहंकार के कारण पाला वदला औऱ फिर जंगलराजवालों के साथ आ गए।अब राज्य की व्यवस्था, मानक औऱ कीर्तिमान ध्वस्त हो रहा है।हत्या, लूट, वलात्कार, अपहरण अब राज्य में खुलेआम हो रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री अब थके थके लग रहे हैं।उनका उत्साह और उमंग निराशा में वदल चुका है।इस बुझे मन से राज्य का बागडोर संभालना इनके लिए मुश्किल हो गया है।बिहार की जनता मुख्यमंत्री के इस वदले स्वरूप से भयभीत हो गई है।अब मुख्यमंत्री में उन्हें सृजनकर्ता के बजाय संहारकर्ता की छवि दिख रही है।

श्री सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद माननीय न्यायालय के द्वारा दोषसिद्ध अपराधी हैं जो अभी स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर चल रहे हैं।बार बार उनके आवास का दौरा कर मुख्यमंत्री उन्हें अपना हिसाब दे रहे हैं औऱ मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं।लालू जी भी कभी अपने आवास पर नाच करबाकर तो कभी ताजिया का पूजन कराकर अपनी मौजूदगी का एहसास दिला रहे हैं।राज्य की जनता ने सपने में भी नहीं सोचा था कि नीतीश कुमार इसप्रकार लालूजी के समक्ष आत्मसमर्पण कर देंगे।

श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी भाजपा से सम्बद्ध महापुरुषों की जयंती में सम्मिलित होकर अपनी प्रायश्चित कर रहे हैं।वे जानते है कि भाजपा के महापुरुषों के द्वारा ही उन्हें राजनीति में आगे बढ़ाया गया।केंद्र में मंत्री औऱ बिहार में मुख्यमंत्री भी भाजपा के कारण ही बने।लेकिन इनके पलटू स्वभाव से भाजपा भी अवगत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *