विजय_जुलूस

विजय_जुलूस
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया है. जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के मिलने वाले स्पेशल स्टेटस को अब वापस ले लिया गया है. साथ ही जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित राज्य बन गया है. इसके अलावा लद्दाख को एक अलग प्रदेश बनाया गया है.जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाए जाने के जश्न में पटना भी पीछे नहीं. पटना में वेद और कुरान के ज्ञाता गुरु डॉक्टर एम रहमान के नेतृत्व में हजारों की तादाद में छात्रों ने नया टोला गोपाल मार्केट से पटना कारगिल चौराहे तक जुलूस निकाला हाथों में तिरंगा थामें छात्र भारत माता की जय का जयघोष कर रहे थे कारगिल चौराहे पर छात्रों को संबोधित करते हुए गुरु रहमान ने कहा कि देश की एकता और अखंडता से बढ़कर कुछ नहीं देश में एक संविधान आज से लागू हो गया आज का दिन देश की आजादी के बाद का दूसरा सबसे यादगार दिन बन गया. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सवा अरब लोगों की तरफ से साधुवाद आयोजित विजय जुलूस में गुरु रहमान के साथ अदम्या आदिति गुरुकुल एवं एम सिविल सर्विसेज के निदेशक मुन्ना जी,शशि कुमार सिंह, सुबोध कुमार मिश्रा कुणाल सर, केसरी जी शशि सरन जितेंद्र कुमार गुप्ता पुनपुन कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित थे वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ विजय लाल सिंह हरेंद्र सिंह पटना ग्रीनहाउससिंग के सीएमडी भूषण कुमार सिंह बबलू गंगा बचाओ अभियान ट्रस्ट के विकास चंद्र गुड्डू बाबा समाजसेवी साधना सिंह
एलिट इंस्टीट्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम जेनिथ कॉमर्स के सुनील कुमार सिंह रिजनिंग के ख्याति प्राप्त शिक्षक एके झा अंग्रेजी के जानकार विपिन कुमार सिन्हा भीम सिंह एमके झा (झा क्लासेस के निदेशक) पुष्पराज मेडक क्लासेज के निदेशक संजय चिकित्सक डॉ राणा एसपी सिंह समाजसेवी संजय कुमार सिंह बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह टैगोर दुकान के धनंजय कुमार सिन्हा अभिषेक कुमार सिन्हा अमित कुमार सिंह समाजसेवी श्रवण कुमार भी कारगिल चौक पहुंचकर विजय जुलुश में शामिल हुए।

Related posts

Leave a Comment