सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

पटना। अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता मे समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई।

बैठक मे  प्रमुख रूप से अनुदान के रूप मे अनुसूचित जाति के 149 लाभार्थियों के बीच 1 करोड़ चौतीस लाख रुपये का अनुदान वितरित किया जा चुका है तथा 244 लाभुकों की स्वीकृति दी जा चुकी हैं। सदस्यगण द्वारा थाना में एफआईआर दर्ज नहीं होने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, आरोप पत्र 60दिन के अंदर नही भेजने, जमीन से संबंधित विवाद, छात्रवृति, राशनकार्ड तथा अम्बेडकर कल्याण छात्रावास के संबंध में समस्या उठाया गया। इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अरुण  झा, जिला कल्याण पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीएसपी मुख्यालय, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा सदस्य फु लेना रविदास, सतेंद्र मांझी उपस्थित हुए।

Related posts

Leave a Comment