विधायक मंजू वर्मा ने 16.30 किलोमीटर में बननेवाले सड़क का किया शिलान्यास

खोदावंदपुर/बेगूसराय. मंगलवार को चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक व पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने मेघौल हाईस्कूल चौक एस एच 55 से कुम्भी, परोड़ा, शेखाटोल होते हुए गढ़पुरा प्रखंड मुख्यालय तक पीडब्ल्यूडी सड़क के पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक मंंजू वर्मा ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र की विकास हमारी प्राथमिकता रही है।बिहार के मुखिया माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में विगत दस वर्षों से क्षेत्र के जनता की सेवा ईमानदारी पूर्वक किया हूँ। आगे भी यदि मौका मिला और आप जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो क्षेत्र का और बेहतर विकास करने का प्रयास करूंगी।

बताते चले कि विधायक मंजू वर्मा के पहल पर बिहार सरकार ने मेघौल हाईस्कूल चौक के समीप एसएच 55 से कुम्भी, परोड़ा होते हुए गढ़पुरा प्रखंड मुख्यालय तक 16.30 किलोमीटर की लंबाई में चौड़ीकरण एवं जीर्णोद्धार किया जाना है। इसके लिए 22 करोड़, 56 लाख 78 हजार की प्राक्कलित राशि की स्वीकृति प्रदान किया गया है. जो टेंडर के प्रक्रियाधीन है।

इस सड़क के पुनर्निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने किया।

इस मौके पर वतौर विशिष्ट अतिथि बेगूसराय के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद राकेश सिन्हा, बखरी विधायक उपेंद्र पासवान, विधान पार्षद रजनीश कुमार मौजूद थे। मौके पर सहायक अभियंता सत्येंद्र पाठक, कनीय अभियंता गणेश चंद्र राय, मेघौल के मुखिया पुरूषोत्तम सिंह, कुम्भी के मुखिया उमेश शर्मा, सरपंच राजाराम सहनी, छौड़ाही, चेरिया बरियारपुर एवं खोदावंदपुर के प्रखंड जदयू अध्यक्ष क्रमशः राम नरेश आजाद, विपिन कुमार मिश्र, शंकर यादव, पूर्व पंसस अश्वनी प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, गोपाल कुमार महतो, मनीष कुमार, रमेश कुमार राणा, महेश कुशवाहा, राम विलास वर्मा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह, राम पदारथ महतो, लोजपा नेता रमेश कुमार, यादव, राजद नेता संतोष पासवान, प्रमोद कुमार कुशवाहा, सुनील यादव, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment