बिहार के बेहतर भविष्य के लिए काम करेगी भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी- पंकज शर्मा
भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार के बेहतर भविष्य के लिए अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो हम कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करेंगे।
श्री शर्मा पार्टी के द्वारा आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उक्त बातें कहीं। विडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष महासचिव बैदेही शरण सिंह एवं बिहार प्रदेश महासचिव पंकज कुमार कुशवाहा ने कहा कि गरीब गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा, पौस्टिक आहार की व्यवस्था कराना हमारी प्राथमिकता होगी। इसका उद्देश्य है कि आने वाला बच्चा भविष्य में आने वाली हर तरह की चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर सके और हर सुनहरा अवसर का लाभ उठाने के लिए अपने आपको तैयार कर सके।
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्णय लिया गया कि यदि हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो निम्नलिखित बिन्दुओं पर काम करेंगे।
भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के मुद्दे और उद्देश्य
• नई तकनीक से खेती कराई जाएगी और कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा
• हर विधान सभा में आई आई टी उद्योग खोला जाएगा
• फ़िल्म उद्योग लगाया जाएगा
• बुजुर्गों के लिए स्वर्ग नाम का खोलकर उनको सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने की समुचित व्यबस्था की जाएगी
• हर जिले में एक कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज,एम बी ए कॉलेज एवं आई टी आई कॉलेज खोले जाएंगे
• हर विधान सभा में यूपीएससी ,आई आई टी बैंकिंग ,रेल्वे इत्यादि की कोचिंग क्लासेस खोले जाएंगे।
• हर विधान सभा में एक सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया जाएगा
• हर गांव को तेज रफ्तार से राजधानी से जोड़ा जाएगा
• हर स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा का पढ़ाई करवाई जाएगी और पुराने कंप्यूटर टीचर को भी बहाल करेंगे
• हर स्कूल में उच्च शिक्षा गुणवत्ता पूर्वक दी जाएगी।
• बच्चे को घर से स्कूल और स्कूल से घर लाने की व्यबस्था की जाएगी
• गांव और शहर में इंटरनेट कनेक्सन और कॉलिंग में ज्यादा मजबूती दिया जाएगा
• स्मॉल स्केल इंडस्ट्री लगाकर और फ़ूड प्रोसेस इंडस्ट्री लगाकर रोजगार की व्यबस्था कराई जाएगी
• बिहार राज्य को विश्व के बाजार से जोड़कर बिहार में ज्यादा से ज्यादा निवेश कराकर उद्योग लगाकर लोगों को रोजगार की व्यबस्था की जाएगी।
इस मौके हरेंद्र पांडे, विकास सिंह, रूपेश कुमार, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।