विधान परिषद के उम्मीदवार का आरोप, 15 साल में सिर्फ विकास का ढोल पीट रही है नीतीश सरकार

 

मधुबनी। नीतीश सरकार ने बीते 15 वर्षों में सिर्फ विकास का ढोल पीटते नजर आई है उक्त बातें जनसंपर्क अभियान के दौरान स्नातक बिहार विधान परिषद के उम्मीदवार अनिल झा ने कहा उन्होंने कहा जब सरकार के नेता या कार्यकर्ताओं से इस संदर्भ में सवाल पूछिये तो वो लोग कहते है लालू जी का समय याद किजिए। कमाल है केवल पिछली सरकारों से तुलना काफी नहीं है यह भी देखना होगा कि बाकी राज्य के मुकाबले में बिहार की कितनी प्रगति हुई है ?

विकास और रोज़गार के साथ-साथ औद्योगिकरण आज भी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।आखिर कब मिथिलांचल के छात्र, बेरोज़गार युवा और मजदूर के बच्चों को उच्च शिक्षा, रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाना होगा। कब तक मिथिलांचल की प्रतिभा कुंठित होती रहेगी।

क्या सरकार मैं बैठे हुए लोगों के लिए ये सब सवाल मुद्दे जरुरी नही है। विडंबना है कि एक ही परिवार के लोग 35 – 40 वर्षो तक राज करने के बाद भी उच्च शिक्षा, रोजगार और शिक्षकों के हितों के लिए कोई आवाज नहीं उठाई गई।

आज पुरे तरीका से शिक्षा व्यवस्था को व्यवसाय बनाकर बर्बाद कर दिया गया है। वैसे लोगो से अब उम्मीद क्या रखना है। आज हजारों की संख्या में स्नातक पास सांख्यिकी स्वयंसेवक ( ASV )को बेरोजगार करने वाली सरकार कहती है लोगों को रोजगार दिया।किन्तु आज तक किसी ने उन बेरोजगार युवाओं के लिए आवाज नहीं उठाई।उन्होंने कहा अब उस व्यवस्था को बदलने का वक्त आ चुका है। उन्होंने कहा जनसंपर्क के दौरान जो युवाओं एवं अभिभावकों का सहयोग और समर्थन मिल रहा है यह संकेत है कि व्यवस्था में परिवर्तन जरूर होगी। इसके लिए युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर इसमें शामिल होकर बदलाव की एक क्रांति लानी होगी। उन्होंने कहा आज वर्तमान परिदृश्य को बदलने के लिए हर वर्ग से युवा आगे आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बेहतर उच्च शिक्षा, रोजगार और आने वाले अच्छे भविष्य के लिए 22 अक्टूबर को दरभंगा स्नातक विधान परिषद के चुनाव में धर्म, जाति और पार्टी से उपर उठकर परिवार वाद के विरुद्ध , पूंजीवाद के विरुद्ध स्नातक मतदाता एक – जुट होकर प्रथम वरीयता मत का आशीर्वाद भी मांगा।
फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *