पटना: दुर्गापूजा की भक्ति में पूरा बिहार डूब गया है. पटना भी इससे अलग नहीं है. दुर्गा मंदिरों व पंडालों के पट खुल चुके हैं. लोगों के कदम दुर्गा पंडालों की ओर बढ़ने लगे हैं. भक्ति का यह रंग राजनीतिक गलियारों में भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में एक बार भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा चर्चा में रहे. वे राजद विधायक व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ पटना के पंडालों में घूमे. यही नहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव को दुर्गा पंडाल में मां के समक्ष टीका लगाकर कहा विजयी भव:.

दरअसल पटना में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव एक साथ पटना की सड़कों पर उतरे. वे दोनों साथ-साथ पटना के कई पंडालों का भ्रमण किया और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. खास बात पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित दुर्गा पंडाल में देखने को मिली…वहीं शत्रु ने खुद को भाजपा से अलग होने के संकेत दे दिए.
